#अयोध्या में रुकने के लिए बिल्कुल #निशुल्क धर्मशाला

0

#अयोध्या में रुकने के लिए बिल्कुल #निशुल्क धर्मशाला जो कि राम भक्तों के लिए एक नई धर्मशाला बनाई गई है,इस धर्मशाला की जानकारी अभी वहां के लोगों और रिक्शे वालों को भी नहीं है तो आप इन तस्वीरों के माध्यम से वहां जा सकते हैं,और दिए गए नंबर से जानकारी भी कर सकते हैं, ज्यादा बड़ी धर्मशाला नहीं है ,यहां रूम सिस्टम भी नहीं है 4 बड़े बड़े  कमरे  बनाए गए हैं जहां #डोरमेट्री_बेड_सिस्टम बनाया  गया है ,जहां किसी कमरे में 6 बेड हैं किसी  कमरे में 12 बेड, मान लीजिए 6 लोगों का परिवार है तो आप उनसे 6 बेड वाले कमरे के लिए कह सकते हैं,यहां एक नीचे बड़ा सा हॉल भी है जहां लगभग पूरी एक बस की सवारी गद्दे बिछाकर के रात्रि विश्राम कर सकते हैं,यहां का कोई भी शुल्क नहीं है ,लेकिन यहां सुविधा और भी बड़े तो आप अपनी इच्छा अनुसार दान भी कर सकते हैं, यहां सुबह से 12 से 1 बजे तक आप रुकने के लिए जा सकते हैं, और जो लोग यहां रुकेंगे उनको हर हाल में रात को 11 बजे तक आना होगा,यहां लड़कियों का ग्रुप भी रुक सकता है लेकिन अकेली लड़की नहीं रुक सकती,यहां  फैमिली भी रुक सकती हैं, अकेले यात्रा करने वाले यात्री भी रुक सकते हैं ,बिना शादी शुदा couple नहीं रुक सकते, यहां साफ सुथरे बाथरूम और पानी के लिए फ्रीजर भी लगा हुआ है, ये धर्मशाला कार सेवक पुरम के पास किसी राम भक्त सज्जन ने बनाई है, यहां कोई भी यात्री रुक सकता है लेकिन अयोध्या का नहीं होना चाहिए ,हां 25 से 30 km दूर का है तो आपको रुकने दिया जाएगा,लेकिन बिना आधार कार्ड के किसी को रुकने नहीं दिया जाएगा, यहां की जानकारी अभी अयोध्या वासियों को भी नहीं है इसलिए इस पोस्ट  को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए,और दिए गए नंबर से पूछताछ कर सकते हैं ,बहुत ही अच्छी लोकेशन में है यहां आसपास होटल और होम स्टे भी बन गए हैं,तस्वीरें  काफी है। आप देख लेना ,इसी तरह की अन्य जगह की जानकारी के लिए मुझे फॉलो भी कर लीजिए, जय श्री राम🙏🙏 शेयर जरूर कीजिए, ताकि किसी मध्यम वर्गीय परिवार को ही इसका लाभ मिल जाए,ये सारी जानकारी मेरे द्वारा दी गई है ✍️✍️✍️

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)