________________________________
महादेव प्रणाम 🙏❤
कैसे हैं लोगन 👍
(पोस्ट कॉपी करने से पहले आपको मुझे tag करना होगा और मुझे फॉलो करने की अपील भी )
चलिए मैं आपको आज एक ऐसी जगह लेकर चलता हूँ जो समुद्र तल से 1372 मीटर सह्याद्री पर्वतमाला का सबसे बड़ा हिल स्टेशन है। #महाबलेश्वर
#कैसे_पहुंचे 🚆
हाँ तो चलिए #बैग pack कर लीजिए और पहुंच जाइए #सतारा रेलवे स्टेशन 👍
अगर सतारा के लिये ट्रेन ना हो तो पुणे या मुंबई आ जाइए यहाँ से आप बस taxi द्वारा पहुंच जाएंगे अपने गंतव्य --#महाबलेश्वर
जी हाँ पुणे से 170और मुंबई से 190km दूर स्थित यह सड़क मार्ग से बहुत अच्छे से जुड़ा है #msrtc बस आपको सस्ते में 5-6घंटे में पहुंचा देगी
चलिए पहुंचने के बाद आपको पहले रुकने की व्यवस्था करनी होगी
#कहाँ_रुकें 🏠-यहाँ बहुत सारे सस्ते
गेस्ट हाउस और homestay हैं जहाँ आप 1000rs से रुक सकते हैं 👍👌
अब रुकने के बाद आपको क्या करना है चाय नाश्ता करो और चलो घूमने 🚘🏍🛺
#कहाँ_घूमे -
1-#श्री_क्षेत्र_महाबलेश्वर -जी हाँ यह महाबलेश्वर से मात्र 4.5km की दूरी पर स्थित अपने आप में अद्भुत और ज्योतिर्लिंग से अधिक मान्यता प्राप्त शिव लिंग है यहाँ विश्व का एकमात्र रुद्राक्ष के आकर का शिवलिंग है 🙏महाबलेश्वर की पुरानी घाटी के पास स्थित
यह मंदिर पंचगंगा मंदिर, महाबलेश्वर मंदिर और कृष्णा मंदिर का घर हैयह हजारों साल पुराना होने के साथ त्रिगुणात्मक शक्ति से संबद्ध है यहाँ त्रिशूल डमरू और शय्या आदि रखें हुए हैं मान्यता अनुसार शिव यहाँ आराम करते हैं (विस्तृत पोस्ट अगली इस मंदिर पर )
2-#पंचगंगा_मंदिर -यह मंदिर महाबलेश्वर मंदिर के पास ही है यहाँ पर 5 पवित्र नदियों - कृष्णा, वेन्ना, कोयना, सावित्री और गायत्री का उद्गम स्थल माना जाता है। अगर आप भाग्यशाली हैं, तो आपको यहाँ इन रहस्यमयी नदियों का संगम देखने को मिलेगा।
3-#लोडविक_पॉइंट -महाबलेश्वर से मात्र 1km की दूरी पर यहाँ की यात्रा आपको रोमांचित कर देगी
यह स्थान समुद्र तल से 4087 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से स्टेशन के साथ-साथ प्रतापगढ़ किले का भी मनमोहक दृश्य दिखाई देता है।👍यहाँ पर शांति सुकून का संगम आपको बांध कर रखता है 👍
4-#वेन्ना_झील_पंचगंगा -महाबलेश्वर से 2.5km को दूरी पर स्थित यह झील यहाँ की सबसे ज्यादा देखी और घूमी जाने वाली जगह में से एक है यहाँ पर स्ट्रीट फ़ूड के साथ #FastFood का आनंद लें साथ ही boating यहाँ की विशेष खूबसूरती है
सूर्यास्त देखने लायक होता हैbयहाँ का इसे देखने भीड़ लगती है
साथ ही आप
Boat राइडिंग 250 रुपये में आधा घंटा एवम पैडल बोट 500 रुपये में एक घंटा भी एंजाय कर सकते हैं
5-#लिंगमाला_झरना -महाबलेश्वर से मात्र 7km की दूरी पर यह झरना इंद्रधनुष के नजारे के लिये जाना जाता है 👍अगर कोई जगह यहाँ पर असीम शांति का अनुभव करा सकती है तो वह लिंगमाला झरना होगा👌 500 फीट से ऊपर से गिरते हुए, यह झरना दूध सागर झरने जैसा शानदार नज़ारा पेश करता है।
आप यहाँ #ट्रेकिंग भी कर सकते हैं aउर वेन्ना घाटी पर जाकर शांत पानी की जलधारा देख सकते हैं 👍
6-#पॉइंट्स_की_रानी_आर्थर_सीट -जी हाँ महाबलेश्वर से 6km दूर यह 6देखने लायक पॉइंट्स का संगम है 👍जिन्हें देखना कैद करना अपने आप में एक रोमांचकारी अनुभव होगा
साथ ही यहाँ किसी हल्की वज़न वाली वस्तु, जैसे कि बोतल का ढक्कन को फेंकने की कोशिश करें और वह सबसे ऊँचे स्थान पर हवा के दबाव के कारण वापस आपके पास आ जाएगी। यह बड़ा मजेदार है 😊
7-#एलीफेंट_हेड_पॉइंट-महाबलेश्वर से 9km दूर स्थित यह पॉइंट अपने आप में एक रोचक स्थान है यहाँ पर देखने से पहाड़ी पर आपको हाथी के सर जैसा दिखाई देता है
दूसरा यह एक eco पॉइंट भी है यहाँ आप जब कुछ बोलते हैं तो उसकी आवाज कई बार लौटकर आपके पास आती है 👌👌👍
आप जो चाहे बोलें और बार बार सुनें यह एक मजेदार अनुभव है 😊
8-#मैप्रो_गार्डन-महाबलेश्वर से 11km दूर यह एक ऐसा स्थान है जहाँ पर स्वादुओ का जमावड़ा होता है
रंग बिरंगे फूलों से सुसज्जित एक बगीचा बना है जहाँ लिली के फूलों का नयन दर्शन आनंदित करता है
यहाँ पर खाने पीने की चीजें मिलती हैं और साथ में वहाँ पर लोकल ताजे तोड़े गए उत्पाद लाए जाते हैं
यहाँ पर चॉकलेट फेक्टरी है 👍
9-#टेबल_लैड-यह महाबलेश्वर से 20km दूर है पर फिल्मी अंदाज के लिये जाना जाता है यहाँ फिल्म शूट होती रहती हैं आप यहाँ पर जाकर रील बनाएं या स्वयं को hero समझ स्टाइल पेले और उसे कैद करें 😊 बड़ा मजेदार अनुभव होगा यह
यहाँ पर आप 700-1000 rs में घुड़सवारी कर सकते हैं और byk राइडिंग भी अच्छा ऑप्शन हैं
तस्वीर संजोने की शानदार जगह है ये 👍
10-#प्रतापगढ़_किला-महाबलेश्वर से 20km दूर स्थित कोई ऐसी जगह है जो पूरी घाटी की महिमा को अपने में समेटे हुए है, तो वह है प्रतापगढ़ किला।चाहे आप इतिहास के शौकीन हों या नहीं, किला अपनी भव्यता से आपका ध्यान ज़रूर खींचेगा।यह किला खड़ी चट्टानों से घिरा हुआ है और यहाँ तक पहुँचने के लिए आसान ट्रेकिंग है।
शिखर बिंदु तक पहुंचने के लिए आपको 450 सीढ़ियां चढ़नी होंगी 👍👌
शीर्ष पर पहुंचने परमहान शिवाजी महाराज की प्रतिमा गर्व से अपने घोड़े की लगाम थामे हुए होगी
आप यहाँ टेंट लगाकर रुक सकते हैं 👍👌
11-#राजापुरी_गुफाऐं -महाबलेश्वर से 25km दूर ये गुफाएं पांडवों के अज्ञातवास की गवाही हैं 👍यहाँ पर पवित्र कुंड से घिरी चार गुफाऐं हैं मुख्य गुफा कार्तिकेय गुफा है जहाँ कार्तिकेय स्वामी का मंदिर है 🙏जो पुरी तरह से अद्भुत आकर्षक और चमत्कारिक है यह गुफा की रेत से ही निर्मित है
________________________________
यह कुछ मुख्य जगहें हैं जिन्हें आप जरूर घूमे साथ ही यहाँ और कुछ स्थान आपको स्वतः घूमने मिलेंगे
#समय -कम से कम 2रात्रि का समय तो चाहिए ज्यादा आप पर निर्भर है यहाँ आकर आप बस यहाँ के रह् जाते हैं 👌
#विशेष -वैसे बरसात में यहाँ हरियाली चरम पर और आकर्षण अपनी पीक पर होता है पर खतरा ज्यादा होता है इसलिए यहाँ इस समय लोग बहुत कम या स्वयं के रिस्क पर आते हैं और हर जगह घूम नहीं पाते
इसके अलावा पूरे साल बेस्ट है
#मार्च में स्ट्राबेरी के खेत देखना फोटो खिंचना अलग लेवल का सुख देता है 😝😊
_______________________________
अनुमानित #खर्चा -6000-7000rs👍
_____________________________
✍Khan Travel Agency
आप इसे share और मुझे फॉलो भी कर skte हैं 🙏
#maharastratourism #महाराष्ट्र #mahableshwar #mahabaleshwar #mahabaleshwardiaries #hillstation #travelling #traveller