
#खाटू_श्याम में फैमिली के रुकने के लिए शानदार वातानुकूलित धर्मशाला ,जहां 800 रुपए में दो से तीन लोगों के लिए AC रूम मिल जाता है,और 2500 रूपये में 10 से 12 लोगों के लिए बड़ा ac रूम मिल जाता है, खाटू श्याम में कुछ वर्षों से लाखो लोग हर महीने जाते हैं,तो ये जानकारी बहुत लोगों के काम आ सकती है,ये नई प्रॉपर्टी है इसलिए यहां सिर्फ Ac वाले ही रूम हैं,और सबसे अच्छी बात ये है कि ये धर्मशाला मुख्य मंदिर से लगभग 500 मीटर दूरी पर है यानी की आप पैदल ही मंदिर तक जा सकते हैं,यहां की बुकिंग आप यात्रा धाम की वेबसाइट भी करवा सकते है,वहां थोड़ा रेट बढ़ जाते हैं,बाकी इनकी कोई पर्सनल वेबसाइट नहीं है,इसलिए सबसे अच्छा फोन करके जानकारी व बुकिंग करवा सकते है या फिर यात्रा धाम की वेबसाइट से,जो कि एक विश्वसनीय वेबसाइट है देश के किसी भी धार्मिक स्थल में धर्मशाला के लिए,मुझसे कई लोग बजट धर्मशाला की जानकारी पूछ रहे थे,तो ये बजट सबके लिए सही है, बाकी के रेट आप फोन नंबर से पूछ सकते हैं,बहुत ही शानदार अत्याधुनिक नवीनतम धर्मशाला है, और सबसे अच्छी बात ये है कि यहां आपको 80 रुपए में घर जैसे भोजन की थाली भी मिल जाती है,जिसमें 2तरह की सब्जी,चावल,रोटी ,पापड़ दिए जाते हैं,कोई मित्र यहां कभी रुका हो तो अपना अच्छा व बुरा अनुभव भी साझा कर सकते हैं, और जिन मित्रों को यहां का नंबर चाहिए तो सबसे आखिरी तस्वीर में फोन नंबर व पूरा पता दिया गया है, जानकारी काम की हो तो सेव कर लीजिए, screenshot लेकर रख लीजिए,शायद कभी आपके परिवार या अन्य मित्रों के काम आए ,मैं आप लोगों को जानकारी देता हूं तो आप लोगों के साथ मेरा भी ज्ञान बढ़ता है, आप पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दीजिए और नए मित्र मुझे फॉलो भी कर लीजिए,ताकि अन्य जगह की जानकारी आपको मिल सके,जय हो खाटू नरेश की,जय हो खाटू धाम की,जय श्री श्याम🙏🙏 आप सिर्फ शेयर कर दिया करे,ताकि मेरी मेहनत सफल हो पाए,और सभी लोग तक पहुंच सके