मसूरी मे रुकने के लिए धर्मशाला

0
मसूरी मे रुकने के लिए धर्मशाला
मसूरी में रुकने के लिए सबसे कम दर मे धर्मशाला, आप सबसे निवेदन करता हूं मैं यदि कोई पोस्ट करता हूं आप मेरी पोस्ट को पूरा पढ़ा करे कभी कभी पोस्ट में सब जानकारी होती है फिर भी कॉमेंट आने लगता है वहां कैसे जाया जाए या उनका कोई फोन नंबर इत्यादि क्योंकि अक्सर ऐसा होता है सब जानकारी पोस्ट में करने से पहले आपको दे देता हूं क्यों कि मैं कोई भी पोस्ट करने से पहले खुद अपनी पोस्ट को 2-3 बार पढ़ कर ही पोस्ट करता हूं।।
ना ही मैंने आपको अपनी किसी भी पोस्ट में ये कहा है आजतक कि मुझे आप फ़ॉलो करू या मेरी पोस्ट आप शेयर करू, आपको अच्छी लगे शेयर करु वो आपके ऊपर है बस यही निवदेन करता हूं मेरी पोस्ट पूरी तरह से पढ़ा करू सब कुछ पोस्ट में और जो फोटो डालता हूं उसी में सब जानकारी उपलब्ध होती है।।

धन्यवाद।।

#मसूरी_हिल_स्टेशन के मॉल रोड के पास फैमिली के रुकने के लिए अच्छी लोकेशन में धर्मशाला जहां सिर्फ 700 रूपये में 3 बेड वाला रूम मिल जाता है,और सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी बुकिंग आप यात्रा धाम की वेबसाइट से भी कर सकते हैं बाकी वहां जाकर के बुक भी करवा सकते हैं,ये फोन द्वारा बुक नहीं होती,ये हैं समाज की दिगम्बर जैन मंदिर की बहुत पुरानी धर्मशाला है जो कि बहुत कम खर्च में रुकने के लिए अच्छी है,यहां की छत से मसूरी की वादियों का शानदार नजारा दिखता है,ये चार खंड की बनी हुई है तो बहुत ही सुन्दर दृश्य दिखाई देता है,मॉल रोड के पास ही है।।

यहां जैन भोजनालय भी है तो की वहां का बहुत ही फेमस भोजनालय है,यहां सिर्फ 600-900 रुपये के बीच में 4-5 लोगों का परिवार बड़ी आराम से रुक सकता है,क्योंकि 800 में चार बेड वाला रूम मिल जाता है,मसूरी के पिक्चर पैलेस बस स्टॉप से काफी पास है,यहां से घूमने की सभी लोकेशन पास ही हैं,मसूरी पहाड़ों की रानी कहलाती है,धर्मशाला के पास जैन मंदिर भी बना हुआ है आप वहां भी दर्शन को जा सकते हैं.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)